“जगहों के नाम पहचानें”

प्यारे बच्चो,
निम्नलिखित वाक्यों में अलग-अलग जगहों के नाम छुपे हुए हैं ।
कोशिश करके इनमें से उन नामों को ढ़ूँढ निकालो ।
1 मेरी आभा, रतजगा कर रही है ।
2 रमेश जा, पान लेकर आ ।
3 मेरा पुत्र अमृत, सरदार हो गया है ।
4 शीश के भाई ने रो-रो (कर) ममता को परेशान कर दिया ।
5 पर्वत की चढ़ाई, राक से भरी है ।
6 नन्ही मुन्नी बेला, रूस कर बैठी है ।
7 मेरे पुत्र प्रिय, मन लगा कर देश की सेवा कीजिए ।
8 पौधे की अवस्था जर-जर, मनी प्लांट सी हो गई है ।
9 सुशीला का पुत्र राज, स्थानांतरित हो लखनऊ आ गया है ।
10मैं भी काश, मीरपुर जा सकती ।
सौजन्य : डा0 शारदा वर्मा

हिन्दयुग्म पत्र

ताजा तरीन

ये भी पढ़ें ...