बाल उद्यान ने मनाया Kids.I.T.World स्कूल के साथ बाल-दिवस


दिनांक १३ नवम्बर २००८ को औरंगाबाद के Kids.I.T.World स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल-दिवस मनाया। इस अवसर पर ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ नाम की एक प्रतिस्पर्धा रखी गई थी, जिसमें बच्चों से न काम आने वाली वस्तुओं से कुछ रचनात्मक बनाने को कहा गया था।

प्रथम पुरस्कार प्राप्त आर्टिकल

हिन्द-युग्म के बाल-मंच ‘बाल-उद्यान’ की गतिविधि-प्रमुख सुनीता यादव इस अवसर पर वहाँ उपलब्ध थीं। यह कार्यक्रम को किड्स आईटी स्कूल और बाल-उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। प्रथम और द्वितीय स्थान के विजेता बाल कलाकारों को बाल-उद्यान की ओर से भी पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि इसी वर्ष गर्मियों में बाल-उद्यान ने बाल-समर-कैम्प में बाल-उद्यान ने इसी समूह के साथ मिलकर स्मृति लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

द्वितीय पुरस्कार प्राप्त आर्टिकल

आइए देखते हैं बाल-दिवस प्रदर्शनी की कुछ और झलकियाँ-

हिन्दयुग्म पत्र

ताजा तरीन

ये भी पढ़ें ...